फ़रीदकोट पंजाब में आया पहला कोरोना पोजटिव केस।
सेहत विभाग और पुलिस प्रशाशन में मचा हड़कम।
सबंन्धित इलाके को किया पूरी तरह सील।
इसके सबन्ध में आने वालो सबंधी इक्त्तर की जा रही है जानकारी।
हमारे संवाददाता विपिन ओकरा की खास रिपोर्ट पंजाब से
अभी तक कोरोना से अछूते रहे
फ़रीदकोट शहर में भी अब कोरोना
वायरस ने दस्तक दे दी है।फ़रीदकोट में
भी कोरोना वायरस का एक पोजटिव
मरीज़ सामने आया है जिसके बाद पुलिस
प्रसाशन ओर सेहत विभाग को हाथ पीर
की पड़ गई । 35 साल का ये युवक
फ़रीदकोट में हारिन्द्रा नगर का रहने वाला
है और वही सबंन्धित इलाके को पुरी
तरह सील कर दिया गया है और वही
मेडिकल की एक टीम तयार कर उंसके
परिवारक मेंबरों की जांच की जाएगी वही
इसके सबन्ध में आने वाले लोगो की
सूची तैयार की जा रही है।अगर बात करे
तो इसके ट्रेवल हिस्ट्री की तो कर्फ्यू के
कुछ दिन पहले दिल्ली में एक शादी
समारोह अटेंड कर के आया था और
इसका फॉरेक्स का काम होने की वजह
से कई NRI इसके पास करंसी बदलने के
लिए या हावई टिकट बुकिंग के लिए आते
जाते रहते थे पर फिलहाल इस सबंन्धित
जांच चल रही है।ज़िले के डिप्टी कमिश्नर
ओर एसएसपी दुआरा भी सांझे तोर पर
एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लोगो को
ना घबराने की अपील की ओर वही
इलाके को सील कर हर तरह की इत्यायत
बरते जाने के बारे में जानकारी दी।
बाइट- डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरव राज
सिविल सर्जन डॉक्टर रजिंदर ने बताया
के इस मरीज़ के सेम्पल रिपोर्ट सबंन्धित
हमे लेब दुआरा फोन पर जानकरी दे दी
गई थी और इसकी लिखती रिपोर्ट भी
थोड़ी देर तक हमे मिल जाएगी।वही
उन्होंने बताया के आज प्रशशन के साथ
मीटिंग में सभी हिदायते जारी की गई है
ता जो इसके सबन्ध में आने वाले लोगो
के चेकअप किया जा सके और वही
कहा के अभी तक मरीज़ की हालत स्थिर
है ज्यादा घबराने की जरूरत नही ओर ये
रिकवर कर रहा है।
बाइट-डॉ रजिंदर कुमार सिविल सर्जन।