लोकडौन का धज्जियां उड़ा रहे है।सराय अकिल नगरपंचायत के दुकानदार
जीवन और मरण की इस कठिन परिस्तिथि में सराय अकिल नगर पंचायत के दुकानदार सारे नियमो को ताक में रखकर दुकान खोल रहे है।बिना परमिशन के भी कई दुकानें खोली जाती है।जहाँ एक ओर माननीय प्रधानमंत्री जनता से हाथ जोड़ कर दूरिया बनाने को कह रहे है।वही सराय अकिल के लोग कमाने के चक्कर मे सरकार की नियमो का धज्जिया उड़ा रहे है।सराय अकिल की इस लापरवाही कही मेहनत पर पानी न फेर दे।