रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है
80 हजार नए आइसोलेशन बेड तैयार होने वाले हैं स्वास्थ्य मंत्रालय.रेलवे कोच को अस्पताल में परिवर्तित करने के लिए जरूरी मेडिकल सामान जैसे टेस्टिंग किट, मेडिसिन और मास्क को लाइफ लाइन फ्लाइट की मदद से पहुंचाए जा रहे हैं।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच रेलवे में सवा तीन लाख बेड तैयार करेगा। इसके लिए ट्रेन के 20 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में 266 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
रेलवे से पहले बाकी राज्यों में भी कोरोना से जंग तेज हो चुकी है। पिछले हफ्ते गुजरात में सिर्फ 6 दिन में कुल 2200 बेड के हॉस्पिटल बनाए गए थे। ये हॉस्पिटल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा मेंबने थे।