उत्तरप्रदेश सरकार कोरोना स्पेशल दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपडेट-
Lko- ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-
राशन वितरण आज से आरम्भ-
राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो रही है – ACS
दुकानों पर 5 लोग से ज्यादा न इकट्ठा हों ,आदेश जारी हैं- ACS
जिलों की सीमाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है- ACS
18 लाख से ज्यादा लोगों को 30 हज़ार टन से ज्यादा गेहूँ, 21 हज़ार टन से ज्यादा चावल वितरण हुआ- ACS
सभी कोटेदार राशन बांट रहें हैं, कलेक्टर मार्गदर्शन कर रहें हैं- ACS
बैंक्स में पुलिस की व्यवस्था किये जाने के आदेश हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो सके- ACS
!!कर्मचारियों के लिये खुशखबरी!!
CM ने आदेश दिये हैं कि सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जाये, कोई कटौती नहीं की जायेगी वेतन से- ACS
कालाबाजारी, जमाखोरी पर कार्यवाही जारी है- ACS
अबतक 3करोड़ से ज्यादा चालान जमा कराया गया है- ACS
मालवाहक वाहनों को नहीं रोका जा रहा, सवारी बैठाने वाले चालकों की गाड़ी सीज होगी- ACS
CM हेल्पलाइन जनता का सहयोग कर रही है – ACS
नोडल अफसर भी सभी की मदद कर रहें हैं, अन्य प्रदेशों में मदद जारी है-ACS
