बस्ती से आज की बड़ी खबर
कोरोना के संदिग्ध शख्स की मौत के बाद मचा हड़कंप
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शख्स की हुई मौत
गांधीनगर के तुरकैया मुहल्ले का रहने वाला था कोरोना का संदिग्ध
मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव है, मगर अभी रिपोर्ट मिली नहीं है – SIC
मृतक अपनी हिस्ट्री छिपाकर जिला अस्पताल में हुआ था भर्ती – SIC
जिला अस्पताल के स्टाफ ने नॉर्मल मरीज की तरह किया इलाज
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल स्टाफ ने SIC का किया घेराव
पॉजिटिव की सूचना पर स्टाफ का कराया जा रहा कोरेंटाइन – SIC
जिला अस्पताल स्टाफ ने SIC पर सुरक्षा किट न देने का लगाया आरोप
कोरोना पॉजिटिव मरीज को अंजान में छूने वाले सभी डरे हुए है
एहतियातन प्रशासन ने गांधी नगर को पूरी तरह से सील कर दिया है