दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीग-ए-जमात के मरकज़ में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल होने के बाद अलग-राज्य से लोग शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक 200 ज्यादा लोग positive पाए गए . सबको इलाके से बाहर निकाला गया और जांच के लिए भेज दिया गया है और सरकार यह भी पता लगा रही है इन से कौन-कौन संपर्क में रहा और कौन-कौन इनसे मिलकर अपने अपने राज्य जा चुका है हर राज को अपने-अपने राज्य में आने वाले लोग की जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा. जिससे साफ पता चल सके कौन-कौन करोना वायरस का शिकार हुआ है
सूत्र की मानें तो जीवन प्रतिबंध इनके वीजा पर लग सकती है इसका मतलब साफ हो जाएगा कि जितने मौलाना मरकज में शामिल है वो कभी अब भारत ना आ पाएंगे.