जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन ,हर जगह प्रबुद्धजनों के साथ पुलिस की बैठक,इमाम, मोअज्जिन सहित 4 लोग मस्जिद जाएं,बाकी लोग घर में अदा करें नमाज ,सीओ सिटी ने सहयोग की अपील की।
जिले में चौकस हुई पुलिस शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर और चौराहों व सड़कों पर मुस्तैद रहेगी पुलिस प्रशासन.
आप लोग से अनिरुद्ध है कि घर में नमाज अदा करें बाहर निकलना सख्त मना है कोरोना वायरस की लड़ाई किसी एक की नहीं है पूरे देश की जिम्मेदारियां पूरी देश को सहयोग की जरूरत है खुद सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रखें.
इंडियन न्यूज़ 18
www.Indiannews18.com