चायल /कौशाम्बी
स्थानीय तहसील से चंद कदमों पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। सूत्रों के मुताबिक दुकान खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं रातों दिन बिकती है शराब। जब दुकान पर शराब खरीदने कोई जाता है उसे उस समय शराब मिलता है चाहे सुबह दस बजे के पहले जाओ या रात दस बजे के बाद दुकानदार को शराब बेचने से मतलब है दुकान खुलने और बंद होने के समय से कोई लेना देना नही। इतना ही नहीं बल्कि शराब के रेट से बढ़ा कर रेट भी लिया जाता है छेत्रीय प्रशासन और आबकारी विभाग बैठे मौन……….