आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम अपने देश को इस महामारी से बचाएंगे.
भारत में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी कुल आंकड़ा 581 पहुंचा अब तक कुल 14 मरीज की हुई मौत.
आखिर कब समझेगा इंसान हालत दिन पर दिन खराब होते जा रही है पुलिस प्रशासन निगरानी कर रही है किसी को आने जाने नहीं दे रही है सिर्फ इमरजेंसी वालों को आने जाने की अनुमति है.
लोग बाहर का नजारा देखने निकल रहे हैं.
इंडियन news18 गुजारिश सब से घर में रहे खुद सुरक्षित है और दूसरों को भी सुरक्षित रखें आपके एक लापरवाही से कई जान गंवानी पड़ सकती है.
मेडिकल इमरजेंसी में ही घर से बाहर जाएं अन्यथा घर में रहे खुद सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें बार-बार हाथ धोते रहें.
क्या चीन इटली स्पेन अमेरिका जापान से हमें सीखने की जरूरत नहीं है क्या आप अपने देश को बचाना नहीं चाहते देश के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी कि देश की हिफाजत रखें.
इटली में सबसे ज्यादा लोग मर चुके हैं चीन में भी ज्यादा लोग मर चुके हैं. हमें इन सब देश को देखकर सबक हासिल करना चाहिए जो इन सब देश ने गलती की है वह गलती हम ना दोहराए.
इंडियन न्यूज़ 18 आपसे देश के लिए सहयोग मांग रही है किसी चीज का संयोग ना करें बस घर में रहकर आप अपने देश का सहयोग कर सकते हैं और यह महामारी बीमारी से अपने देश को बचा सकते हैं.