सिराथू कड़ा के फ़सहिया ग्राउंड पे 19 तारीख से होने वाले लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का जायजा लेने पहुंचे विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,,आयोजक अरुण केसरवानी ने बताया टूर्नामेंट के माध्यम से आमजनता को स्वच्छता, जल बचाओ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जायेगा जागरूक ।