कौशाम्बी : – पूरामुफ्ती थानांतर्गत मनौरी रेलवे क्रासिंग पर लाइन को पार करने वालो पर अब रोक लगा दी गई , क्योकि इस जगह पर लाइन पार करने के चक्कर मे बहुत लोगो की जान जा चुकी है
इन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज सूबेदार गंज के रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम सागर सिंह अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल कपिल देव, मनोज कुमार आदि के साथ मनौरी क्रासिंग पर लोगो को लाइन न पार के लिए समझाया और साथ ही हिदायत भी दिए अगर आप लोग नही मानेंगे तो कानूनी कार्यवाही होगी
कुछ लोगो ने इसका विरोध भी किया कि ओवर ब्रिज पर सीढी बनवा दीजिये हम लाइन नही पार करेंगे जिसका जवाब रेलवे पुलिस नही दे पाए
जैसा कि रेलवे के आलाधिकारी के संग्यान में है पुल निर्माण हुए लगभग 2 दो साल बीत रहे है अभी तक लाइन पार करने के लिए ओवर ब्रिज पर सीढी नही बन पाई इसमें रेलवे के लापरवाही साफ झलकती है