जाल में फंसकर बारहसिंघा की मौतटेढ़ीमोड, कौशाम्बी:कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में बंधवा तालाब के पास एक किसान के खेत मे लगी जाल में फंसकर बारहसिंघा की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची शहजादपुर पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दिया जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी मृत बारहसिंघा को लेकर गए।