कौशाम्बी :नहरों में टेल तक जलापूर्ति के साथ किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नाली एवं कुलाबों की मरम्मत एवं नवनिर्माण कराने, आवारा पशुओं की समस्या से मुक्ति एवं आवारा पशुओं से नुकसान का समुचित मुआवजा, फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसली नुकसान का समुचित मुआवजा, उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच, घाटमपुर जल निगम में जलापूर्ति लिए प्रयुक्त जर्जर हो चुके अंडर ग्राउंड पाईप को बदलवाने एवं लीकेज की समस्या के स्थाई समाधान आदि मांगों को लेकर तमाम किसानों के साथ आज जिलाधिकारी कौशांबी महोदय डॉ मनीष कुमार वर्मा जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया एवं समुचित कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर फूलचंद्र लोधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, बृजेन्द्र तिवारी, अली रजा, भैरवदीन, रमाशंकर भार्गव, अखिलेश शर्मा, मानसिंह पाल आदि लोग मौजूद रहे।