केजरीवाल का EC से सवाल- मतदान के 24 घंटे बाद भी आंकड़े जारी क्यों नहीं किए?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं चुनाव नतीजों से पहले ही AAP नेता संजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
साथ ही संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में 70 विधानसभा है लेकिन 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुआ है. चुनाव आयोग स्पष्ट करें कि इतनी देरी क्यों है?
संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह बिल्कुल चौंकाने वाला है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?’