कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के टेवा बाजार से आठ दिन पूर्व एक अधेड बाइक समेत लापता हो गया था परिजनो ने पुलिस को सूचना भी दी लेकिन पुलिस इस मामले में गम्भीर नही हो सकी है। अपने सम्भावित तरीको से परिजनो ने गायब अधेड की खोजबीन की लेकिन कही सुराग नही लग सका। आठ दिन बाद टेंवा के पास एक नहर में अधेड की लाश बह रही थी।
जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने लाश को नहर से बाहर निकाला जिसकी पहचान गायब अधेड के रूप में हुयी है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके से अधेड की बाइक भी बरामद हो गयी है। प्रथम दृष्टता अधेड को अगवाकर हत्या किये जाने का मामला लगता है।
घटनाक्रम के मुताबिक शिवदयाल 38 वर्ष पुत्र महावीर कोरी निवासी सैबसा ग्राम सभा टेनशहआलमाबाद कोतवाली मंझनपुर ने इसी थाना क्षेत्र के टेंवा बाजार में साइकिल की दुकान खोल रखी है प्रतिदिन तो वह साइकिल से आता था लेकिन घटना वाले दिन किसी मनोज नामक व्यक्ति की बाइक उसने मांग ली और बाइक से दुकान पहुचा देर शाम को दुकान बन्द करके वह घर के लिए निकला लेकिन वह घर नही पहुच सका है। घटना एक सप्ताह पूर्व की है।
एक सप्ताह से लगातार परिजन शिवदयाल को खोज रहे है। शनिवार को उसकी लाश टेंवा के पास नहर में तैर रही थी। इस बात की भनक लोगो को लगी और जंगल में आग की तरह बात फैल गयी पुलिस और परिजन भी पहुचे लाश बाहर निकाला नहर से ही वह बाइक भी बरामद हो गयी लेकिन बाइक में डिग्गी और आगे का मेडगार्ड टूटा हुआ है लेकिन यह दुर्घटना में टूटा हुआ नही लगता है। आठ दिन पुरानी लाश होने से लाश फूल गयी है जिससे चोट के निशान भी नही समझ में आ रहे है।