दिल्ली चुनाव में प्रचार थमा परसों होगा मतदान । बीजेपी , आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने किया ताबड़तोड़ रैलियां.बसपा के नेताओं ने भी अपने प्रत्याशीयों के पक्ष में कई जगह सभाओं को संबोधित किया*
चुनाव के बाद सबकी नजर ग्यारह तारीख पर होगी और यह भी देखना होगा कि कौन सा दल हारने या जीतने का क्या कारण बताता है.