कौशाम्बी
सराय अकील थाना क्षेत्र के करन चौराहा के पास बुद्धवार की रात सराय अकील पुलिस ने बालू लदे दो ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी खनन विभाग तथा एआरटीओ को भी दी। ट्रक कनैली चौकी क्षेत्र से बालू लादकर आ रहे थे। कनैली क्षेत्र से बालू लोड कर करन चौराहा के रास्ते से होते हुए कटरा की ओर जा रहे दो ट्रकों को सराय अकील थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने पकड़ लिया। बालू की दोनों ट्रकें ओवरलोड थे। ट्रकों को पकड़ने के बाद इसकी सूचना खनन विभाग तथा एआरटीओ को दिया। थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों ट्रकों को थाने लाकर सीज कर दिया गया है । बतादें कि दिया व छेकवा घाट से ओवरलोड बालू लोड कर जा रही ट्रकें ग्रामीण सड़कों को खराब कर दिया। सराय अकील पुलिस के ताबड़तोड कार्यवाही से बालू ब्यवसायियों में हडकंप मच गया है।