16 परिक्षेत्रीय मुख्यालय पर साइबर क्राइम पुलिस थाने बनाने संबंधी मामले पर लगेगी मोहर
रजिस्ट्रीकरण फीस सारणी में संसोधन किये जाने पर प्रस्ताव पर लग सकती है मोहर
बरेली मुरादाबाद,सहारनपुर आगरा,अलीगढ़,कानपुर,झांसी ,प्रयागराज, चित्रकूट,गोरखपुर,देवीपाटन,बस्ती ,बनारस ,मिर्जापुर,व अयोध्या में साइबर थाने बनाये जाने का है प्रस्ताव
आवास व शहरी विकास मंत्रालय द्वारा एक मुश्त समाधान योजना को भी मिलेगी हरि झंडी
आगरा में नए थाने के लिए सिचाई विभाग की जमीन ग्रह विभाग को निशुल्क दिए जाने के प्रस्ताव पर मोहर
यूपी उप खनिज परिहार नियमावली 2 हजार में संसोधन करके निजी क्षेत्रों के विश्व विद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र निर्गत किये जाने पर लग सकती है मोहर
एक्स जवानों के लिए समेकित सुविधाओ के लिए बिजनौर में निशुल्क जमीन दिए जाने का प्रस्ताव
श्रम विभाग चंदौली की जमीन 11 बटालियन के मुख्यालय को दिए जाने का प्रस्ताव
वही चीनी मिलों द्वारा सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंकों से दी जाने वाली नगर साख सीमा पर गारंटी शुल्क माफ किये जाने पर प्रस्ताव