ख़बर प्रयागराज
रोशन बाग मंसूर अली पार्क में सी ए ए, एनआरसी, एनपीआर जैसे मुद्दे को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं ने जामिया में हुए गोलीकांड और शाहीन बाग पर गोली चलाने गोपाल और कपिल के लिए महिलाओं ने अल्लाह की बारगाह में उनको सही रास्ते पर लाने के लिए बुरी संगत से बचाए रखने के लिए भारी तादाद में महिलाओं ने रो-रोकर दुआएं मांगी दुआओं में महिलाओं ने यह भी कहा के गोली चलाने वाले भी हमारे बेटे हैं जो बहकावे में बह गए और जिन पर गोलियां उन लोगों ने चलाई वह भी हमारे बेटे हैं हम सभी के लिए दुआ मांगते हैं कि उन्हें बुराइयों से बचाएं और उनकी हिफाज़त करे। आपको बता दें कि सीए एनआरसी एनपीआर के लिए जो विरोध प्रदर्शन जारी है वो प्रयागराज के रोशनबाग मनसूर अली पार्क में बीते 12 जनवरी 2020 से शुरू है दिनांक 3 फरवरी 2020 को विरोध प्रदर्शन का 23 व दिन रहा।