उड़ीसा के बालासोर में एक भीषण सड़क हादसे में 35 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 35 यात्रियों से भरी बस गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। इसके बाद सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौेके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बस भोगराई से बालासोर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर बस नुनियाजोरी ब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद बस टकराकर सड़क किनारे स्थित नाले में गिर गई। हादसे के समय बस का दाहिना दरवाजा टूट गया। जिससे कुछ यात्री समय रहते बाहर निकल गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया। दमकल और ओडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।
खबर अपडेट की जा रही है।