संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। बीते दो दिन से वक्फ बिल को लेकर सदन में काफी हंगामा देखने को मिला। 2 अप्रैल को इसे लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में पास किया गया। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल एक्ट में तब्दील हो जाएगा। वक्फ बिल पर चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बीजेपी ने अपने अगले मिशन का खाका तैयार कर लिया है, जिसका नाम है मिशन इलेक्शन!
3 राज्यों में चुनाव
दरअसल इसी साल के अंत तक तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव है। इस लिस्ट में बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है। तीनों ही राज्यों में बीजेपी जीत की तैयारी कर रही है, जिसका प्लान अभी से बनना शुरू हो गया है। इसका मोर्चा गृह मंत्री अमित शाह संभालेंगे।
अमित शाह संभालेंगे कमान
खबरों की मानें तो इसी महीने अमित शाह इन तीनों राज्यों का दौरा करेंगे। यही नहीं चुनाव होने तक आने वाले सभी महीनों में अमित शाह बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान अमित शाह सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर भी काम करेंगे।
कब-कहां होगा दौरा?
सूत्रों के अनुसार तीनों राज्यों में चुनाव तक अमित शाह के दौरे जारी रहेंगे। इस महीने अमित शाह 30 अप्रैल और 1 मई को बिहार का दो दिवसीय दौरा करेंगे। वहीं 14 और 15 अप्रैल को अमित शाह पश्चिम बंगाल का भी दो दिन का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान गृह मंत्री कोलकाता में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। साथ ही अमित शाह 2 दिन के लिए तमिलनाडु का भी दौरा करते नजर आएंगे।