लोकसभा में धक्कामुक्की के मामले को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं। जहां बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने उनके नेताओं से धक्कामुक्की की। जिसमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आईं तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि ये सब असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। उन्हें सदन के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। इस मामले पर अब सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान सामने आया है।
चंद्रशेखर आजाद ने बातचीत में कहा- जब ये सब हुआ तब मैं सदन के अंदर बैठा हुआ था। बाहर दंगल चल रहा था। सत्ता और विपक्ष के लोग बाबा साहब का अनुयायी दिखाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। मैंने कहा सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। बाद में पता चला कि किसी सांसद को चोट लगी है। मैं इसे अच्छा नहीं मानता। इसके लिए कौन दोषी है, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि घटना की असलियत तो मौके पर मौजूद सांसद ही बता सकते हैं।
अमित शाह के बयान पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा- जिस तरह से शब्दावली में बाबा साहेब का नाम लिया गया, जिस लहजे के साथ लिया गया, ये सही नहीं है। अंबेडकर सिर्फ एक नेता नहीं थे, उनका कद काफी बड़ा है।