दिनांक 25 जनवरी 20 20 को चायल विधानसभा ग्रामसभा सिकंदरपुर आइमा लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना की बैठक जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार राज पासी की अध्यक्षता में समय 2:00 बजे संपन्न हुई
बैठक के मुख्य अतिथि राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना एवं नवनियुक्त 253 विधानसभा चायल प्रभारी ने भारी संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्य बना कर लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता दिलाएगी और कहा कि हर विधानसभा में एक बूथ पर कम से कम 10 सदस्य बनाएं और हर विधानसभा में लगभग 10000 सदस्य बनाना हैं और मैं चायल विधानसभा प्रभारी होने के नाते चायल विधानसभा में 10000 सदस्य बनाकर माननी राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के युवा हृदय सम्राट माननीय चिराग पासवान साहब के समझ रखूंगा और दिनांक 14 अप्रैल 2020 को पटना गांधी मैदान में विशाल महारैली होगी कौशांबी से लेकर पूरे देश पर देश के कोने कोने से भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के संस्थापक माननीय आदरणीय रामविलास पासवान साहब जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं माननीय चिराग पासवान साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी एवं देश के युवा हृदय सम्राट जी के हाथों को मजबूत करेंगे और 2022 विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते पर तैयारी कर रही है और आने वाले 2022 में लोक जनशक्ति पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी देश के युवा वर्ग लोक जनशक्ति पार्टी के विचारों से माननी चिराग पासवान साहब जी के विचारों से माननीय रामविलास पासवान साहब के विचारों से तेजी में पार्टी का जनाधार बढ़ा है आने वाला दिन लोक जनशक्ति पार्टी का होग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के अधूरे सपने को मनी रामविलास पासवान साहब पूरा करने का काम कर रहे हैं डॉक्टर अंबेडकर साहब की तस्वीर सांसद भवन में लगवाने का काम किए हैं रेल मंत्री रहते हुए 57000 रेल कुली को परमानेंट करने का काम किए हैं कोयला खान में कर्मचारियों को अपोलो हॉस्पिटल में इलाज कराने का काम किए हैं इस्पात मंत्रालय में गरीबों को डीलरशिप देने का काम किए हैं उपभोक्ता मंत्रालय में गरीबों के लिए अनाज खाद्यान्न ₹2 और ₹3 किलो देने का काम किए हैं एससी एसटी एक्ट को मजबूत करने का काम किए हैं 10 परसेंट गरीब सवर्णों को आरक्षण का मुद्दा सबसे पहले उठाने का काम किए हैं लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा गरीब दलित किसान नौजवान गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किए हैं सदस्यता लेने में विवेक कुमार पासी विकास पासी राकेश गोरी विनोद पुरी रोशन लाल कोरी चंद्रिका प्रसाद शर्मा सचिन कुमार भोला पासी राम प्रसाद यादव विजय पासी राजेश त्रिपाठी विनोद त्रिपाठी आदि लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ली
सभा का संचालन बनवारी लाल पासवान जिला अध्यक्ष दलित सेना ने किया
मुख्य रूप से देव शरण पाल वहीद अहमद जिला महासचिव प्रोफाइल अहमद रामप्रकाश यादव विधानसभा अध्यक्ष चायल विवेक पासी ब्लॉक अध्यक्ष चायल भोला पासी ब्लॉक अध्यक्ष मूरतगंज विनोद कोरी ब्लॉक अध्यक्ष नेवादा बच्चू लाल कुमार पासी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे