हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा के दौरे पर हैं. उनकी सूबे में चार कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सबसे पहले वो फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. डबुआ सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित कर वो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. इसके बाद महेंद्रगढ़ जिले की कनीना विधानसभा सीट पर वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खेल मैदान नाचरौन में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रहेगा. आज का आखिरी कार्यक्रम उनका छछरौली अनाज मंडी में होगा.