जिला जेल में हुई कैदी की मौत , उठ रहे व्यवस्थाओं पर सवाल !
उत्तर प्रदेश की जेलों में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है । जनपद चित्रकूट की जिला जेल में बंद कैदी की मौत हो गई है। इस मौत के बाद हड़कंप मच गया। उक्त सूचना पर पहुंची चित्रकूट पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। मिल रही पूरी जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा निवासी कल्लू पुत्र तिलक राज विश्वकर्मा (50) आजीवन कारावास के मामले में चित्रकूट जिला जेल में बंद था।
शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद जेल में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। इस कारण आनन फानन में उसको डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी यह भी मिल रही है की बेटे के साथ बंद था उक्त मृतक कैदी । जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में जब जेल अधीक्षक शशांक पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया पिता पुत्र दोनो आजीवन कारावास के मामले में जेल में बंद हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे शुभम ने सूचना दी कि हमारे पिता के सीने में दर्द हो रहा है। तभी जिला जेल में तत्काल डॉक्टरों की टीम भेजी गई। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ जिस कारण तत्काल जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। मामले में जांच के बाद शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन इस मौत ने एक बार फिर जेल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं । ऐसे समय ने जब खुद डीएम , एसपी और जिला जज लगातार जेल का निरीक्षण करते रहते हैं ।
रिपोर्टर अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव
पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट