जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक एक व्यक्तियों से सुना एवं दूरभाष पर वार्तालाप कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मन्सानुरुप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने पेयजल की समस्या को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ निरीक्षण कर पेयजल की समस्या का निस्तारण कराएं । उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शसमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री राजेश प्रसाद उपस्थित रहे।
रिपोर्टर= अभिषेक ओबेराय
जिला महा सचिव
पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट