लोकसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलने और 400 पार के नारे के फेल होने के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है। विपक्ष को आरएसएस का साथ भी मिल रहा है। ताजा बयान शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत से जुड़ा है। संजय राउत ने कहा कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने सही कहा है बीजेपी अहंकार के कारण ही चुनाव हार गई।
महाराष्ट्र सरकार के वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ का फंड देने के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद के विरोध को लेकर संजय राउत ने कहा कि कर लीजिए आंदोलन किसने रोका है आपको। यह आपकी सरकार है। आपके ही लोगों ने यह फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल के बयान पर उन्होंने कहा कि गुलाम ज्यादा नहीं बोलते हैं। उन्हें पता है कितनी बात कहनी है। अगर वो कहेंगे तो उनकी फाईल खुल जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल ने कहा था कि हमें लोकसभा चुनाव के लिए 48 सीटों में से केवल 4 सीटें दी गईं।
इंद्रेश कुमार ने ये कहा था
बता दें कि गुरुवार को जयपुर के कानोता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि भाजपा को भगवान राम ने अहंकार का दंड दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के साथ न्याय करते हैं। जिन लोगों ने राम की भक्ति की थी उनमेें अहंकार आ गया था। इसलिए उन लोगों को जो शक्ति मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली। इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि अहंकार के कारण भगवान ने उनको मिलने वाली उस ताकत को रोक दिया और वे 240 सीटों पर ही रुक गए।