मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का मंत्रिमंडल तय हो चुका है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं। उन्हें स्टील एवं भारी उद्योग मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान सिर्फ कर्नाटक पर नहीं ब्लकि पूरे देश में है।
कुमारस्वामी ने मंगलवार को मंत्रालय का कार्यभाल संभाला। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या टेस्ला जैसी कंपनियां कर्नाटक में फैक्ट्री लगाने में दिलचस्पी लेंगी। इस पर कुमार स्वामी ने कहा कि हां उन्हें दिलचस्पी है। हम इसके लिए कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा कर्तव्य अब सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं है। हमें पूरे देश में विकास करना है। हमें देश के विकास के लिए ईमानदारी काम करना है। मैं स्वार्थी व्यक्ति नहीं हूं।
पीएम मोदी और एलन मस्क के रिश्ते बेहतर
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास दोस्त कहा जाता है। पीएम मोदी की तीसरी जीत पर मस्क ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर कहा था कि उनकी कंपनियां भारत में काम करने का इंतजार कर रही हैं। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत के लिए नरेंद्र मोदी आपको बधाई। मैं भारत में अपनी कंपनियों द्वारा रोमांचक काम किए जाने के लिए उत्सुक हूं। उनके पोस्ट पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि आपकी बधाई के लिए आभारी हूं एलन मस्क। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय युवा, देश की जनसांख्यिकी, पूर्वानुमानित नीतियां और स्थिर लोकतांत्रिक राजनीति अपने सभी भागीदारों के लिए कारोबारी माहौल प्रदान करती रहेगी।
जेडीएस और भाजपा ने साथ मिलकर लड़ा था चुनाव
बता दें, लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीएस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों पार्टियों ने 19 सीटें जीती हैं, जिसमें से 17 सीटें भाजपा तो दो सीटें जेडीएस को मिली हैं। इस बार हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना को हार मिली। उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसके अलावा, कर्नाटक का सत्तारूढ़ दल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मात्र नौ सीट ही जीत पाया।