लोकसभा चुनाव में सपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने नैतिकता के आधार पर भाजपा को प्रदेश सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यदि आज विधानसभा के चुनाव करा लिए जाएं, तो प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व वाली सरकार बनना तय है।

गुरुवार को शहर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान हमेशा थे और रहेंगे। वहां पर जो चुनाव जीते हैं वह सेकुलर हैं और सेकुलर रहेंगे।
जनता ने सेकुलर और श्रीराम के सच्चे भक्त को जिताया है। मायावती के अल्पसंख्यकों को टिकट देने पर भी विचार किया जाएगा बयान पर कहा कि बीच-बीच में जिस तरह मायावती ने टिकट बदले हैं। उससे जनता समझ गई है कि वह भाजपा के साथ हैं।
नेता जी के आदर्शों पर चलकर ही इतनी सीट जीत सके हैं
आरोप लगाया है कि जो टिकट दिए हैं वह भी कोई मुफ्त में नहीं दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि इसके लिए नेतृत्व जो फैसला लेगा उस पर काम किया जाएगा। कहा कि नेता जी का आशीर्वाद है। उनके आदर्शों पर चलकर ही इतनी सीट जीत सके हैं