मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग ने लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम लि0 एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के कार्यों की समीक्षा की
प्रयागराज में कराये जा रहे कार्यों पर मा0 राज्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया
23 जनवरी, 2020 प्रयागराज।
मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सर्किट हाउस, प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम लि0 एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के श्री विपिन कुमार राय, अधीक्षण अभियंता श्री आर0के0सिंह, मुख्य परियोजना प्रबन्धक, अधिशाषी अभियंता श्री अशोक कुमार द्विवेदी, श्री महेन्द्र प्रताप, श्री अजय गोयल एवं श्री राजीव सिंह, ए0पी0एम0 तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा प्रयागराज में कराये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया साथ ही साथ अनजुड़ी बसावटों तथा नव निर्माण, गढ्ढ़ा मुक्ति, पैच-मरम्मत एवं चालू कार्यों पर धनावंटन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। मा0 राज्य मंत्री जी उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों का सतत् पर्यवेक्षण किया जाय और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य संपादित कराये जाये तथा कार्यों का निरीक्षण मा0 जनप्रतिनिधियों से भी कराया जाये। मार्गों पर कार्यों के विवरण के साथ सूचना बोर्ड अवश्य लगाये जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये कार्यों के गुणवत्ता की सराहना भी की गयी। मा0 मंत्री जी द्वारा बताया गया कि चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा। सबकों राष्ट्र को मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से पूर्ण मनोयोग से कराया जाये और कार्यों के सम्बन्ध में आ रही कठिनाईयों को संज्ञान में लाने के उपरांत हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। मा0 मंत्री जी ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये उच्च गुणवत्तापरक मार्ग निर्माण पर बल दिया गया ताकि सड़के अधिक समय तक अचछी दशा में बनी रहे, जिससे राष्ट्र मजबूत होगा।