2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बसपा के हाजी फजलुर्रहमान चुनाव जीते थे। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर राघव लखनपाल चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे थे।

सहारनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का किला ध्वस्त होता दिखाई पड़ रहा है। यहां अभी तक के अंकड़ों में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने बढ़त बना ली है। दोपहर 1 बजे तक के रुझानों के अनुसार इस सीट पर इमरान मसूद को 234355 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के राघव लखनपाल को 160180 वोट मिले हैं। ऐसे में इमरान मसूद 74175 मतों से आगे चल रहे हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।