एनसीआर की हॉट सीट में से एक गाजियाबाद पर कांग्रेस का जीत का सपना तीसरी बार टूटता नजर आ रहा है। अभी तक 8 राउंड की मतगणना हो चुकी है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर बीजेपी करीब 52089 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग को अभी तक कुल 175493 वोट मिलते हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा को 123504 वोट और बसपा उम्मीदवार नंद किशोर पुंडीर को 22319 वोट मिले हैं।

इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार चुना था। इस बार इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हुए थे। यहां कुल 51.37 प्रतिशत मतदान हुए हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में वीके सिंह को 944503 वोट मिले थे।