वेक्सिनेशन महा अभियान में जन अभियान परिषद का बड़ा योगदान.

नैनपुर मण्डला – जिस प्रकार आज जिले में वेक्सीन महा अभियान हर गांव ,कस्बों में रोज कैम्प लगाकर हर पंचायत के हर टोले में शासन द्वारा वेक्सिनेशन किया जा रहा है उसकी मॉनीटिरिंग भी लगातार की जा रही है। चाहे वो ब्लॉक स्तर हो तहसील स्तर हो ।सभी अधिकारी शतत निगरानी रखे हुए हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह जी के दिशा निर्देशों का पालन हर सम्भव किया जा रहा है।तो वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी एस डी एम शिवली सिंह,तहसीलदार शांति लाल विश्नोई के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है। इस वेक्सीनेश अभियान को तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए राजस्व पटवारी,पंचायत सचिव,आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मॉनीटिरिंग करते हुए लोगों को वेक्सीन

लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।डेंगू से वचाव के लिए स्वस्थ विभाग द्वारा समय समय मे गांव गांव दवाई डालने की व्यवस्था की जा रही है।तो वहीं जिले में जन अभियान के जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी के द्वारा हर गांव में जन अभियान के वालेंटियर्स को गाइड लाइन दी गई है जिसके चलते वलिंटियरसों के द्वारा लगातार घर घर जकर ,वेकिसिनेशन सेंटर में जाकर टिकाकरण्ड कर रही स्वास्थ्य बिभाग की टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं जिस कारण्ड गांव के हर व्यक्ति को वेकिसिनेशन करना सम्भव हो रहा है। जन अभियान की टीम की जितनी सरहना की जाए कम है पूरे जिले में हर तरह से टीम कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही है।और सम्मान के हकदार है।
नैनपुर से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ 20