अलवारा झील, ससुर खदेरी व गंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण के लिए डीपीआर तैयार करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एंव जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने जिला वनाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अलवारा झील एंव ससुर खदेरी नदी के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कराये जाने के लिए योजना तैयार करके रोपित कराने के लिए उन्होंने वन विभाग को निदेर्शित किया। इसके साथ-साथ नमामिगंगे के तहत गंगा नदी के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कराया जाएगा उन्होनें कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 4550 पौधे रोपित कराये जाय। जिसमें लेवर बजट का प्राविधान ग्राम सभा की योजना में किया जाना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि कुल 452 ग्राम सभाओं में 21 लाख 48 हजार 960 पौधों का रोपण किया जाना है। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा 710964 एंव अन्य विभागों द्वारा 1437996 सहित कुल जनपद में 2148960 पौधें रोपित किये जाने का कहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्टरूप से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस योजना में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इसी दौरान अपशिष्ट प्रबन्धन योजना के सम्बन्ध में एन0जी0टी0 के निर्देश पर निर्धारित टैम्पलेट में सूचना प्रत्येक माह उच्चस्तर पर उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए अपशिष्ट प्रबन्धन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड द्वारा विकसित पोर्टल पर विषय अनुपालन सूचना समय-समय पर दिया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री वाई0 पी0 शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बीपी पाठक, अन्य सम्बन्धित अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ जनसंदेश टाइम्स जनपद कौशाम्बी 9838824938