3 लाख के कैमरे में भी नही रोक सके ओवर लोडिंग
कौशाम्बी में संचारित यमुना बालू घाटों से ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिले में 39 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें 35 सीसीटीवी कैमरे बंद चल रहे हैं। जबकि चार स्थानों पर कैमरे काम कर रहे हैं ।
सरकार ने ओवर लोडिंग रोकने के लिए जिले में 3 लाख 27हजार खर्च कर 39 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है।
मौजूद हालत में सभी कैमरे बंद होने के साथ जीण सींर्ण हालत में पहुँच गए है हालांकि चार कैमरा काम कर रहे हैं लेकिन इनको भी देखने वाला कोई भी व्यक्ति तैनात नहीं है। ऐसे में मनमानी से ओवर लोडिंग का गोरखधंधा जारी है । अधिकारियों की लापरवाही से ओवर लोडिंग सिंडिकेट सरकार को करोड़ों के राजस्व नुकसान का नुकसान पहुँचा रहे है । इतना ही नही सड़को के लिए भी नासूर बनी ओवर लोडिंग कैंसर की भांति सरकार के धन को खत्म कर रही है । नतीजतन है मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो रहें है।