केजरीवाल ने कहा 28 सितंबर को आइए हम सब मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे में हम उनके लिए कम से कम एक बोतल खून तो दे सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन है. इतिहास में वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पिछले 100 साल में सभी युवाओं को प्रेरणा दी है. 23 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी. हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और पूरी आम आदमी पार्टी उनके बताए हुए रास्ते पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को आइए हम सब मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे में हम उनके लिए कम से कम एक बोतल खून तो दे सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, 28 सितंबर को सब मिलकर ब्लड डोनेशन करते हैं. बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन करते हैं. जो ब्लड डोनेशन नहीं कर सकते, वह रहने दें लेकिन जो कर सकते हैं वह हर व्यक्ति उस दिन ब्लड डोनेट करे.