कौशाम्बी
2011-12 में बन कर तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग ने किया निरीक्षण ।चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानीय लोगो ने किया था कई बार शिकायत ।
सहायक इंजीनियर महेश चंद श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण ।मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल के प्रभारी अधीक्षक मुक्तेश द्विर्वेर्दी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल 2011-2012 में बन कर हो गयी थी तैयार । बिल्डिंग बनने के बाद भी कौशाम्बी स्वास्थ्य विभाग को नही सौपी गयी बिल्डिंग ।
पिछले सात साल से लावारिस पड़ी है चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग ।
लावारिस होने के कारण बिलिडिंग हो चुकी है बर्बाद । दरवाजे,खिड़की तोड़ कर लोगो ने कर दिया है बरबाद ।गोबर,कंडी से भरा पड़ा है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल का परिसर।
कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा के रीठी तालाब गांव में है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ।