➡मुंबई – 8 बजे उद्धव ठाकरे मीडिया को संबोधित करेंगे, कोरोना महामारी पर उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉफ्रेंस.
➡मुंबई – बांद्रा स्टेशन पर उतरा मजदूरों का सैलाब, घर जाने को उमड़े स्टेशन पर प्रवासी मजदूर, बांद्रा स्टेशन पर उमड़े हजारों प्रवासी मजदूर, मजदूरों को हटाने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज, कोरोना महामारी मुंबई में लगातार बढ़ रही है, कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, बांद्रा में स्टेशन पर भीड़ कैसी इकट्ठा हुई, भीड़ इकट्ठा होने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, हजारों मजबूर मजदूर स्टेशन पर एकत्रित हुए.
➡दिल्ली – दिल्ली – में एक और जगह को हॉटस्पॉट किया, C-2 ब्लॉक जनकपुरी को भी हॉटस्पॉट किया, दिल्ली में कुल 48 हॉटस्पॉट घोषित किए गए.
➡दिल्ली- देश में कोरोना के 10363 मरीज,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा,देश में कोरोना से 1036 मरीज ठीक हुए,देश में कोरोना से 339 लोगों की मौत,24 घंटे में कोरोना से 179 मरीज ठीक हुए,24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव का बयान,पुण्य सलिला श्रीवास्तव का बयान,पीएम गरीब कल्याण योजना से मदद,लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को मिलेगी मदद,अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान मिलेगा, गेहूं-चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया- मंत्रालय
➡लखनऊ- जानकीपुरम में दबंगों के हौंसले बुलंद ,लॉकडाउन में भी दबंगों की दबंगई जारी ,नशे में धुत दबंगों का डेरी पर आतंक ,डेरी संचालिका का दबंगों पर आरोप ,‘पैसा मांगने पर चाकू से मारने की कोशिश’,जानकीपुरम के सेक्टर 3 विस्तार का मामला।
➡लखनऊ – हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सीसीटीवी लगेगा, सभी क्षेत्रों में निगरानी को 75 सीसीटीवी लगेगा, 4 पहिया वाहनों के लिए नए पास पास जारी होंगे, 14 अप्रैल तक ही पास मान्य थे-डीएम, 18 अप्रैल के बाद 4 पहिया बिना पास के नहीं चलेगा, सरकारी वाहन ही बिना पास के चलेंगे-डीएम, अमीनाबाद दवा की मण्डी को लेकर आदेश, मंडी में कुछ ही दुकानों को खोलने की अनुमति, अलग से एक डेडीकेटेड स्टाफ लगाया जायेगा-डीएम.
➡संभल- जिले में एक हॉटस्पॉट बनाया गया,एक पॉजिटिव केस मिलने पर बना हॉटस्पॉट,पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर एरिया सील किया,हयातनगर के भूड़ा मौहल्ला में बना हॉटस्पॉट।
➡कुशीनगर – बीजेपी सांसद विजय दुबे के लिए लॉकडाउन नहीं,खुलेआम लॉकडाउन का सांसद ने किया उल्लंघन,लॉकडाउन के उल्लंघन का वीडियो हुआ वायरस,सांसद,अधिकारियों ने नहीं किया लॉकडाउन का पालन
अम्बेडकर जयंती मनाने का वीडियो हुआ वायरल,रामकोला के बलुआ चौराहा पर मनाई जयंती ,सैकड़ों लोंगो की भीड़ में मनाई गई जयंती,बिना मॉस्क के सैकड़ों लोग चौराहे पर घूमे
नगर पंचायत प्रतिनिधि रामकोला रहे मौजूद,सांसद विजय दुबे के लिए लॉकडाउन नहीं।
➡चंदौली- IG वाराणसी रेंज ने किया बिहार बॉर्डर का दौरा,विजय मीणा ने बिहार सीमा का निरीक्षण किया,गाड़ियों की चेकिंग में लापरवाही से नाराज IG,वाहनों सवारों को थर्मल स्कैनिंग के आदेश।
➡मेरठ-
ओलंपियन जर्मन शूटर लॉकडाउन में फंसी
ब्रोबुरा होटल में रह रही है मुनखाब्यार
6 बार ओलिम्पिक खेलों में जीते है पदक
जर्मनी की एयरपिस्टल शूटर है मुनखाब्यार
दिल्ली रोड के परतापुर में है ब्रोबुरा होटल।
➡मेरठ- प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या,युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या,रात में युवती के घर पहुंचा था युवक,युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई,युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,युवती सहित आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज,सरधना के राधना गांव का मामला।
➡कन्नौज – गैस-सिलेंडर में लगी अचानक आग, आग से पूरे घर का सामान हुआ राख, दमकल ने आग पर काबू पाया, छिबरामऊ के कुंवरपुर बनवारी का मामला.
➡झांसी – लॉकडॉउन की अवधि बढ़ने पर प्रशासन तैयार,लॉकडॉउन को और बेहतर बनाया जाएगा ,बॉर्डर एरिया को कड़ाई से बंद किया जाएगा ,स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस मुस्तैद-DM
➡सीतापुर – 11 जमातियों को पुलिस ने मस्जिद से पकड़ा, सभी जमाती मस्जिद में छिपे हुए थे, जमातियों को पुलिस ने क्वारेंटाइन किया, महमूदाबाद के बेगूसराय मस्जिद में छिपे थे, मौ.आजाद इंस्टीट्यूट में किया गया क्वारेंटाइन.
➡औरैया – औरैया में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला, कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 7, सीएमओ औरैया डॉ. अर्चना ने की पुष्टि.
➡गोंडा – कल से दुकानों पर वितरित होगा 5-5 किलो निशुल्क चावल, वितरण व्यवस्था देखेंगे नोडल अधिकारी, सुबह 6 से रात 9 बजे तक होगा वितरण, शिकायत मिलने पर होगी एफआईआर, ईसी एक्ट में दर्ज किया जाएगा मुकदमा.
➡अमरोहा – गंगा में 2 किशोरी डूबने का मामला, 48 घण्टे बाद मिला 1 किशोरी का शव, 12 अप्रैल को 4 किशोरी डूबी थी, गजरौला के तिगरी गांव का मामला.
➡कानपुर – 12 सैम्पल में से 8 कोरोना पॉजिटिव, एकसाथ 8 कोरोना पॉजिटिव से हड़कंप, सभी मरीजों की उम्र 12 से 22 साल, मदरसे से निकालकर किया था क्वारेंटाइन, सभी लोग कटिहार के रहने वाले हैं
, कानपुर में कोरोना केस की संख्या 20 हुई, 1 व्यक्ति डिस्चार्ज, 1 की हुई मौत.
————–