173 प्रवासी मज़दूरों को किया गया यूपी के लिए रवाना।
-छह बस्सो जरिये पोहचाया जाएगा फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर।
– रेलगाड़ी से कानपुर के लिए होंगे रवाना।
देश मे लॉक डाउन के चलते एक दम से सभी काम बंद होने की वजह से दिहाड़ीदार मज़दूर बिना काम के बैठे है और अब वो अपने अपने घरों में जाना चाह रहे है जिसके चलते पंजाब सरकार दुआरा उनके वापिस भेजने की कवायत शुरू की गई थी और आज फ़रीदकोट से उत्तर प्रदेश स्टेट से सबंन्धित 173 के करीब मज़दूर जो फ़रीदकोट ज़िले में जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाई थी उनको छह बस्सो के जरिये फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया जहा से वो शाम की रेलगाड़ी से कानपुर तक पोहचेगे ओर आज पहले इनको फ़रीदकोट के बस स्टैंड पर एकत्र कर इनको नाश्ता करवाए गए और बाद में इनको साथ ले जाने के लिए रास्ते के लिए भोजन,पानी,फल आदि पैक कर दिए गए। तहसीलदार फ़रीदकोट परमजीत सिंह ने कहा के आज 173 मज़दूर यूपी के लिए जा रहे है और जो दूसरे ओर सुबो के लिए रजिस्ट्रेसन करवा रहे है उनहै भी बस या ट्रेन के जरिये उनके सुबो के लिए रवाना किया जाएगा।
वही घर वापसी के लिए निकले मज़दूरों ने भी पंजाब सरकार के प्रबन्धों पर खुशी जाहर की ओर सरकार का धन्ययवाद किया।
#indiannews20 #breaking #latestnews