शांतिपुरम।
महिला सशक्तिकरण को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में 101 रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) वाहिनी द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई। शांतिपुरम स्थित 101 RAF वाहिनी परिसर में संचालित क्षेत्रीय कावा शॉप में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मसाला चक्की की स्थापना की गई।

इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन श्रीमती स्मिता भारती, क्षेत्रीय कावाध्यक्षा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना केवल आर्थिक सशक्तिकरण नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण की भी मजबूत नींव है। ऐसे प्रयास महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करते हैं।
मसाला चक्की की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घरेलू स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, उनके कार्य को सरल बनाना तथा समय की बचत सुनिश्चित करना है। इस पहल से महिलाएं न केवल अपने परिवार की आय में योगदान दे सकेंगी, बल्कि स्वावलंबन और आत्मविश्वास की दिशा में भी आगे बढ़ेंगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कावा सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण से जुड़ी ऐसी योजनाओं को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारीगण, कावा सदस्य, महिला कार्मिक एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण के प्रति सकारात्मक संदेश और सामाजिक सहभागिता के संकल्प के साथ किया गया।— नितिन कुमार (उप कमांडेंट)
हरिकेश मिश्रा, इंडियन न्यूज़ 20











