प्रवासी मज़दूरों की घर वापसी हुई शुरू।
-फ़रीदकोट से तीन बस्सो जरिये 70 मज़दूरों को भेजा गयं बठिंडा।
-बठिंडा से झारखंड के लिए ट्रेन से जायेगे अपने सूबे में वापिस।
देश मे लॉक डाउन के चलते एक दम से सभी काम बंद होने की वजह से दिहाड़ीदार मज़दूर बिना काम के बैठे है और अब वो अपने अपने घरों में जाना चाह रहे है जिसके चलते पंजाब सरकार दुआरा उनके वापिस भेजने की कवायत शुरू की गई थी और आज फ़रीदकोट से झारखंड स्टेट से सबंन्धित 70 के करीब मज़दूर जो फ़रीदकोट ज़िले में जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाई थी उनको तीन बस्सो के जरिये बठिंडा के लिए रवाना किया गया ओर आज पहले इनको फ़रीदकोट के बस स्टैंड पर एकत्र कर इनको नाश्ता करवाए गए और बाद में इनको साथ ले जाने के लिए रास्ते के लिए भोजन,पानी,फल आदि पैक कर दिए गए।एसडीएम फ़रीदकोट परमदीप सिंह ने कहा के आज 70 मज़दूर झारखंड के लिए जा रहे है और जो दूसरे ओर सुबो के लिए रजिस्ट्रेसन करवा रहे है उनहै भी बस या ट्रेन के जरिये उनके सुबो के लिए रवाना किया जाएगा।
वही घर वापसी के लिए निकले मज़दूरों ने भी पंजाब सरकार के प्रबन्धों पर खुशी जाहर की ओर सरकार का धन्ययवाद.