प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 55,07,261 वोटर मतदान करेंगे. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के पास 43 सीटें तो कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए के पास 22 सीटें हैं.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. निवार्चन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी सारी ताकत झोंक दी है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी चुनाव में एंट्री मारी है. ऐसे में दोनों पार्टियां आप को बिल्कुल भी हल्के में लेने को तैयार नहीं है.एक चरण में अगले महीने यानी 12 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बीजेपी ने अपने कद्दावर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है.