ब्रेकिंग-हस्वा चौकी पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बिलन्दा में पैसे निकालने आय अब्दुल्लापुर धूरी निवासी लालबहादुर का हस्वा चौकी इंचार्ज दीन दयाल ने क्षेत्राधिकारी राम प्रकाश पाल की अगुवाई में किया 1000 रुपये का चालान चालान का कारण पूछने पर चौकी इंचार्ज ने बताया गाड़ी में लाक नही लगा था। लालबहादुर चौकी प्रभारी से गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन चौकी प्रभारी सिर्फ अपने रवाब में आड़े रहे।