महिला की हत्या करके आरोपी फरार पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा कैलीचापाड़ा गुप्ता चौल मैं शुक्रवार को एक महिला की हत्या कर फरार आरोपी को वालीव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार राजवली पालनगर निवासी मेहेबूबा बीबी 32 वर्ष की एक साल पहले इस्माइल खान 27 से सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी इस्माइल खान सऊदी मे नौकरी करता था मेहेबूबा पति को छोड़ कर अकेले रहती थी लॉकडाउन में इस्माइल खान सऊदी से यहां आया और दोनों साथ में ही रहते थे हाल ही मैं इस्माइल खान की शादी तय होने संबंधी बात मेहेबूबा को पता चली तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगी इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और इस्माइल खान ने महिला की गला घोट कर हत्या कर फरार हो गया यह घटना सुबह 8:30 बजे की है उस वक्त महिला पानी भर रही थी पीछे की गली में ड्रम भर कर पानी जब गिरने लगा तभी बाजू वालों ने महिला को

आवास दिया है जब कोई जवाब नहीं आया तो घर में जा करके देखा बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है और बुलाने पर कोई आवाज नहीं आ रही है तभी घटना की जानकारी बिल्डर को दिया बिल्डर मौके वारदात पर पहुंचे तुरंत ही वालीव पुलिस चौकी जाकर के पुलिस को इनफॉर्म किया और घटनास्थल पर पहुंचे नंद कुमार पाटिल इन्होंने भी घटना की जानकारी वालीव पुलिस चौकी को दी घटनास्थल पर पहुंची वाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ऑफिसर इस लोक ने किया 36 घंटे में आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार इंडियन न्यूज़ 20 सैयद इफ्तेखार हुसैन