केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने 22 साल पुराने प्रभात हत्याकांड के केस को लखनऊ खंडपीठ से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग कर दी है। टेनी ने उनकी दोषमुक्ति के खिलाफ दाखिल राज्य सरकार की अपील को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से प्रधान पीठ इलाहाबाद स्थानंतरण की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को 11 बजे जस्टिस रमेश सिन्हा और रेनू अग्रवाल की डबल बेंच के सामने प्रभात गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई होनी थी। कोर्ट में अजय मिश्रा टेनी के वकील पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि केस ट्रांसफर सम्बन्धी मांग का प्रार्थना पत्र चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट के यहां दिया गया है इसलिए जब तक उस पर फैसला नहीं आ जाता इस सुनवाई को रोका जाए। इस पर वादी पक्ष के वकीलों ने विरोध किया।