स्वछ भारत अभियान की उड़ रही धज्जिया ।
गन्दगी व कोड़ा कचड़े से हो रहे बच्चे और बूढ़े बीमार।
वैसे तो सरकार ने भारत को स्वछ बनाने का अभियान तो बना दिया है लेकिन सरकार खुद ही इसका पालन नहीं कर रही । आपको बताते चले की मुम्बई के पालघर वसै ईस्ट भोइडपाड़ा में 2 महीने से गटर और नाले का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है । जगह जगह पर गन्दगी ,कूड़े -कचड़े का ढेर लगा हुआ है ।जिसके वजह से कसबे में तरह तरह की बीमारियां फेल रही है ।आए दिन कोई बच्चा बूढा बीमार हो रहा है लेकिन अभी तक गंदगियों का कोई इलाज नहीं निकल रहा ।सफाई कर्मचारी है तो है ,लेकिन कभी दिखाई नहीं देते न कभी सफाई करने आते है । इलाके के लोगो का कहना है कि पालघर वसै ईस्ट भोलिदापाड़ा की सड़कों में बारिश ही नहीं आम दिनों में नाले का पानी भरा रहता है ।यहाँ तक की पीने के पानी से भी बदबू आ रही है ।जिससे पूरे इलाके में इन्फेक्शन फैल रहा है । गटर की जगहों पर नाले बने हुए है ।जब बिल्डरों के पास वहां के लोग जाते है तो बीएमसी वालो को लेटर देने को कहते है ।यहाँ तक नगर निगम अधिकारी से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कुछ भी करने को तैयार नहीं ।
आखिर क्यों है इन समस्याओं का जिम्मेदार ।कब आएगा इस देश में सुधार ।
बने रहिये इंडियन न्यूज़ 20 संवाददाता सैयद इफ्तिखार रिजवी की खास रिपोर्ट