“एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए” जनपद के नोडल अधिकारी पुलिस कमिश्नर प्रयागराज द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसहभागिता सुनिश्चित कर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी कौशाम्बी, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
