लीज अनुबन्ध के लिए तैयार हुए किसान
मऊ, चित्रकूट सोलर पावर पार्क निर्माण के लिए ग्राम सभा और निजी भूमि को लेने के उद्देश्य से क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक की गयी। जिसमें किसानों द्वारा लीज पर जमीन देने की सहमति जताई गई। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त उमक्रम टुस्को लिमिटेड द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मन्त्रालय द्वारा 800 मेगावाट अल्ट्रमेगा सोलर पावर पार्क परियोजना मऊ तहसील के बरगढ़ व सेमरा क्षेत्र में स्थापित हो रही है। जिसमें सितम्बर 2020 को सौर उर्जा के लिए टुस्को लिमिटेड की स्थापना की गयी। इसमें 800 मेगावाट सोलर पावर पार्क के लिए लगभग 3400 एकड भूमि अधिगृहित किया जाना है। यह भूमि 17000 / प्रति एकड़ / प्रति वर्ष एवं पांच प्रतिशत बढोत्तरी के साथ प्रत्येक तीन वर्ष के अनुसारअधिग्रहित की जानी है। वर्तमान समय में कुल 2280 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। जिसमें 955 एकड़ ग्राम सभा एवं 1325 एकड़ निजी भूमि ली जा चुकी है। । लगभग 75 फीसदी अधिग्रहण के शेष अधिग्रहण का कार्य चल रहा भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में बरगढ़ के ग्राम पंचायत सचिवालय में मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, दुस्को लिमिटेड के सीईओ आदि के साथ स्थानीय किसानों के लीज अनुबन्ध को है।

लेकर वार्ता की गयी। जिसमें निजी भूमि लीज अनुबन्ध के लिए सहमति तथा 800 मेगावाट अल्ट्रामेगा सोलर पावर पार्क परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिससे भारत सरकार की महत्वाकाँक्षी परियोजना निर्धारित समय में सुचारू । रूप से स्थापित हो सके। वार्ता के दौरान बरगढ़ व सेमरा के किसानों व ग्राम प्रधान के द्वारा परियोजना लीज अनुबन्ध के लिए पूर्व आश्वासन व सहमति दी गयी।
Abhishek oberai karwi chitrakoot