सैनी कौशाम्बी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी बसअड्डे के नजदीक हाईवे पार कर रहे वृद्ध को छोटा हाथी ने मारी टक्कर वृद्ध जख्मी ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी निवासी स्व हुसैन बक्श के पुत्र गुलाम मोहम्मद 65 वर्ष मंगलवार को सैनी बस अड्डे के नजदीक हाईवे पार कर रहे थे । तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार छोटा हाथी ने वृद्ध को टक्कर मार दी । हादसे में वृद्ध जख्मी हो गया ।हादसा देख आसपास के स्थानीय लोगो ने वृद्ध के परिजनो को सूचित कर इलाज के लिए नजदीक के निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने वृद्ध को इलाज के लिए रेफर कर दिया परीजनो ने घायल वृद्ध को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया ।