उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधिसम्मत कठोर कदम उठाएं। यह भी पता लगाएं कि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है। तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी स्तर पर दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए। किसी भी स्तर पर प्रकरण को जान-बूझकर लंबित रखा गया है तो जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।